भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में पहली बार सभी शासकीय और निजी आईटीआई दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है किया। 20 सितंबर सब 10:00 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आईटीआई पास किए गए छात्र-छात्राओं को उनकी कोशिशों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़े…फिल्मी स्टाइल में शख्स ने तोड़ा कांच का दरवाजा, SI पर किया हमला, मशक्कत के बाद पुलिस ने किया काबू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम के दौरान 10 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, प्लेसमेंट, प्लेसमेंट प्राप्त एप्रेंटिस, स्वयं का व्यवसाय शुरू करने वाले 5-5 प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित करेंगे। साथ ही प्लेसमेंट के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो प्लेसमेंट अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में किया जाएगा।
यह भी पढ़े… MP News: अजय देवगन की फ़िल्म “थैंक गॉड” को बैन करने की मांग, मंत्री विश्वास सारंग ने लिखा पत्र, जानें
केंद्र प्रशिक्षण महानिदेशालय ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष में आजादी का अमृत उत्सव मनाते हुए हर साल आईटीआई दीक्षांत समारोह आयोजित करने की घोषणा की थी। जिसके बाद पहली बार इस दीक्षांत समारोह का आयोजन 20 सितंबर 2022 को मध्यप्रदेश में किया जा रहा है। इस दौरान पूरे देश में अखिल भारतीय परीक्षा में उत्तीर्ण 71,838 आईटीआई छात्र और छात्राओं को राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आईटीआई प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे
🗓️ 20 सितम्बर को दीक्षांत समारोह
🕙 सुबह 10 बजे
🏢 कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 18, 2022