MP के इस IPS अधिकारी ने स्वेच्छिक सेवानिवृति के लिए दिया आवेदन, गृह विभाग ने स्वीकार किया

गृह विभाग ने विनीत खन्ना का स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति का आवेदन स्वीकार करते हुए लिखा कि विनीत खन्ना को 30 सितम्बर 2024 से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति प्रदान इस शर्त के साथ स्वीकृत की जारी है कि वे स्वैच्छिक सेवानिवृति के बाद एक साल तक कोई व्यावसायिक पद पर नहीं रहेंगे।

IPS

MP News : मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के 2006 बैच के अधिकारी विनीत खन्ना द्वारा राज्य शासन को भेजा गया स्वैच्छिक सेवानिवृति आवेदन गृह विभाग ने स्वीकार कर लिया है। शासन ने आवेदन स्वीकार करते हुए एक शरत लगाई है और लिखा है कि स्वैच्छिक सेवानिवृति स्वीकृत होने के बाद एक साल तक विनीत खन्ना किसी व्यावसायिक पद को स्वीकार नहीं करेंगे।

28 जून को दिया था स्वैच्छिक सेवानिवृति का आवेदन 

पुलिस मुख्यालय में पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक (चयन एवं भर्ती ) IPS विनीत खन्ना ने शासन की नौकरी छोड़ने का फैसला किया है , उन्होंने पिछले महीने की 28 तारीख को यानि 28 जून को गृह विभाग को स्वैच्छिक सेवा निवृति लेने के लिए आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे 30 सितम्बर 2024 से सेवानिवृत्ति  चाहते हैं।

VRS आवेदन स्वीकार, शासन ने लगाई ये शर्त 

गृह विभाग ने विनीत खन्ना का स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति का आवेदन स्वीकार करते हुए लिखा कि विनीत खन्ना को 30 सितम्बर 2024 से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति प्रदान इस शर्त के साथ स्वीकृत की जारी है कि वे स्वैच्छिक सेवानिवृति के बाद एक साल तक कोई व्यावसायिक पद पर नहीं रहेंगे।

 

 MP के इस IPS अधिकारी ने स्वेच्छिक सेवानिवृति के लिए दिया आवेदन, गृह विभाग ने स्वीकार किया


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News