MP News : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे पुलिस थाने, प्रियंका गांधी, कमल नाथ सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर FIR के लिए दिया ज्ञापन

Atul Saxena
Published on -

MP News : कांग्रेस नेताओं द्वारा वायरल किये गए 50% कमीशन वाले पत्र ने प्रदेश में सियासी तूफान मचा रखा है, शनिवार सुबह से भाजपा इसे लेकर आक्रामक है, सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग , पार्टी विधायकों , पदेश पदाधिकारियों और जिले के पदाधिकारियों के साथ भोपाल में क्राइम ब्रांच थाने पहुंचे और उन्होंने प्रियंका गांधी , कमल नाथ, अरुण यादव सहित उन सभी तमाम कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा जिन्होंने 50% कमीशन वाला पत्र ट्वीट किया है।

सीएम शिवराज ने 50% वाले पत्र को बताया फर्जी, वीडी ने की क़ानूनी कार्रवाई की बात 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  “लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ” के लेटर हेड पर किसी ज्ञानेंद्र अवस्थी द्वारा जारी किये गए पत्र को कांग्रेस नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में बड़ा हमला किया उन्होंने पत्र को फर्जी बताते हुए कांग्रेस पर भ्रामक राजनीति करने के आरोप लगाये, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह और कमल नाथ झूठ बोलने की मशीन हैं, फर्जी पत्र को वायरल किया और न्यायालय को भी नहीं छोड़ा ,भाजपा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ क़ानूनी एक्शन लेगी ।

MP

चिकित्सा शिक्षा मंत्री पहुंचे सायबर क्राइम थाने, FIR की मांग की 

शाम होते होते प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग विधायक, प्रदेश पदाधिकारियों, जिले के पदाधिकारियों को लेकर भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने पहुंच गए, उन्होंने कहा कि ना कोई संगठन, ना कोई व्यक्ति, ना कोई घटना, सोशल मीडिया पर झूठ का पुलिंदा कांग्रेस परोस रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश एक चुनाव आ रहे हैं इसलिए कांग्रेस रोज कोई झूठ का सहारा ले रही।

मंत्री विश्वास सारंग ने प्रियंका गांधी को लिया निशाने पर  

मंत्री ने कहा कि खास बात ये है कि बिना किसी जाँच, बिना किसी प्रमाण के कांग्रेस की इतनी बड़ी नेता प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर दिया, जिस संगठन का ये पत्र है जिसमें कमीशनखोरी की बात कही गई वो संगठन नहीं है, व्यक्ति नहीं है, जो पता लिखा है वो पता नहीं है पत्र में जो घटना बताई गई वो घटना नहीं है,  ये सब प्रदर्शित करता है कि कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है।

झूठ और फरेब का सहारा लेकर जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस : सारंग 

सारंग ने कहा कि जब कोई संगठन , जब कोई राजनीतिक दल बिना किसी तथ्य के झूठ परोसता है तो ये स्थापित होता है कि वो चुनाव में पूरी तरह हार चुका है, उसे इस बात का आभास हो गया है कि वो चुनाव में कहीं नहीं है, उन्होंने कहा कि 15 महीने की कमल नाथ सरकार में कांग्रेस में करप्शन, झूठ, फरेब की राजनीति की और अब वे इसी का सहारा लेकर प्रदेश की जनता  को गुमराह  करना चाहते हैं।

प्रियंका गांधी, कमल नाथ, अरुण यादव पर FIR करने की मांग 

उन्होंने कहा कि हमें क्राइम ब्रांच थाने में ज्ञापन दिया है कि झूठ परोसने वाले प्रियंका गांधी, कमल नाथ, अरुण यादव और अन्य नेताओं के खिलाफ fIR दर्ज की जाये, आइपीसी और आई टी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया जाये, क्योंकि झूठ और और फर्जी पत्र जरी कर इन लोगों ने समाज के माहौल ख़राब करने का काम किया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News