MP News : मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि सरकार अवैध कॉलोनी और कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रही है इससे मास्टर प्लान प्रभवित होता है, उन्होंने सरकार के एक और अच्छे कदम की जानकारी देते हुए बताया कि शासन ने तय किया है कि 2000 वर्ग फीट खरीदने वाला व्यक्ति यदि नगर निगम में एक निर्धारित फ़ीस जमा कर देगा तो उसे भवन निर्माण की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
अवैध कालोनी बसाई तो सरकार का होगा एक्शन
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मास्टर प्लान बनाकर शहरों को व्यवस्थित करने की कोशिश सरकार करती है लेकिन अवैध कॉलोनियां इसमें बाधा बनती हैं इसलिए सरकार ने तय किया है कि अब अवैध कॉलोनियों के लिए कड़े नियम बनेंगे जिससे इसका निर्माण नहीं हो पाए , उन्होंने कहा कि कालोनी बसाने वाले कॉलोनाइजर के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के प्रावधान किये जा रहे हैं।
अवैध कॉलोनियां और अवैध कॉलोनियां बनाने वालों के लिए सरकार लाएगी कड़े प्रावधान…@KailashOnline @DrMohanYadav51 @JansamparkMP #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews pic.twitter.com/U0HRbO39Sh
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 15, 2024
2000 वर्ग फीट प्लाट वाले को नहीं लेनी होगी भवन निर्माण अनुमति, करना होगा ये
विजयवर्गीय ने कहा कि अभी तक सरकार ने 1000 वर्ग फीट प्लाट के नक़्शे की 24 घंटे में परमिशन की घोषणा की थी लेकिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप अब हम 2000 वर्ग फीट के लिए भी ऐसा ही करने जा रहे हैं , उन्होंने बताया कि 2000 वर्ग फीट के प्लाट मालिक यदि नगर निगम, नगर पालिका में आकर शुल्क जमा कर देगा और निर्धारित मापदंड के हिसाब से बनाएगा तो उसे भवन निर्माण की परमिशन नहीं लेनी होगी।
2000 sq. फीट तक के प्लॉट मालिकों के लिए सरकार की बड़ी घोषणा…@KailashOnline @DrMohanYadav51 @JansamparkMP #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews pic.twitter.com/lozpvTMghj
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 15, 2024
कम्पाउंडिंग फ़ीस 30 प्रतिशत की
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें कम्पाउंडिंग फ़ीस की सीमा बढ़ाने के निर्देश दिए थे , पहले हमने 10 प्रतिशत किया फिर 20 प्रतिशत और अब 30 प्रतिशत कम्पाउंडिंग शुल्क लेने के अधिकार हम नगर निगम को दे रहे हैं, लेकिन इसमें एक शर्त भी जोड़ी गई है वो ये कि ये कम्पाउंड शुल्क उन्हीं बिल्डिंग से लिया जायेगा जिनके पास 2021 से पहले की अनुमति होगी।
30% होगा कंपाउंडिंग शुल्क, बोले कैलाश विजयवर्गीय@KailashOnline @DrMohanYadav51 @JansamparkMP #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews pic.twitter.com/0HUAVbgsYd
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 15, 2024