MP Politics: SC में बुधवार को होगी फ्लोर टेस्ट पर सुनवाई, जिम्मेदारों को नोटिस

भोपाल/दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट में अब फ्लोर टेस्ट को लेकर सुनवाई बुधवार सुबह 10:30 को होगी।इसके साथ ही सभी जिम्मेदारों को लेकर नोटिस जारी किया गया है और जवाब मांगा है।क्योंकि याचिका दायर करने के बाद कोई भी कोर्ट नही पहुंचा। ना बीजेपी की तरफ से कोई नेता पहुंचा और ना ही सरकार की तरफ से। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़  ने याचिका पर सुनवाई की।पूरे मामले को कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए सुनवाई कल 10:30 बजे रखी गई है।एक बार फिर सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिक गई है। हर किसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है।

शिवराज के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई ।कांग्रेस की तरफ से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ ना तो वकील ना ही मुख्यमंत्री ना ही कोई सांसद ना ही कोई विधायक। सुप्रीम कोर्ट ने कल 10:30 बजे मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से लोगों को उपस्थित होने का नोटिस जारी किया।इसमें विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल सचिवालय को भी नोटिस जारी किया गया है। 24 घंटे में दोनों अपना पक्ष रखना है । कोरोना को ध्यान में रखने हुए विशेष व्यवस्था की गई है।सभी जिम्मेदार ईमेल व्हाट्सएप से नोटिस जारी कर अपना पक्ष रख सकते है। बुधवार यानी कल 10:30 बजे होगी सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी की याचिका पर नोटिस दिया गया है। कांग्रेस की ओर से दूसरा पक्ष नहीं पहुंचा। फ्लोर टेस्ट पर कोई फैसला फिलहाल नहीं।अब कल दोनों पक्ष अपना मत कोर्ट के सामने रखेंगे।इसके बाद बडडा फैसला किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News