MP Police Transfer : प्रदेश में ट्रांसफर की आंधी शुरू हो गई है। इसी क्रम में पुलिस सहायक उप निरीक्षक और कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षकों के तबादले किए गए है। इस संबंध में रविवार को महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल ने आदेश जारी कर दिया है।
पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में 40 सहायक उप निरीक्षक और कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षकों के आदेश जारी किए गए है। आदेश में कार्यालयों को अधिकारियों को समय में कार्यमुक्त करने को कहा गया है। साथ ही लिखा है कि यदि अधिकारी निलंबन में हो तो उन्हें कार्यमुक्त न करते हुए इस कार्यालय को अवगत कराया जाए।
यहाँ देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”489078″ /]