MP Transfer : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में थोकबंद किए तबादले, देखें सूची

Amit Sengar
Published on -

MP Panchayat and Rural Development Department : मध्य प्रदेश में इस समय तबादलों का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार अलग-अलग विभागों की तबादला सूची जारी कर रहा है, इस बीच सरकार ने गुरुवार को मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के अपर सचिव शोभा निकुम के हस्ताक्षर से जारी तबादला आदेश में 33 अधिकारी-कर्मचारियों को यहाँ से वहां किया गया है।

बता दें कि तबादला आदेश में उपायुक्त, 33 मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत), विकास खंड अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

MP Transfer : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में थोकबंद किए तबादले, देखें सूची


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News