MP Transfer : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच तबादलों का क्रम जारी है, शासन के निर्देश पर अलग अलग विभागों की तबादला सूची जारी की जा रही है। वहीं प्रदेश सरकार ने आज प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपसचिव ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक जिन अधिकारियों को तबादला किया गया है, उनमें राजस्व निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक अधिकारी शामिल है।
यहाँ देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”493235″ /]