MP Transfer : मध्य प्रदेश में चुनावी साल में तबादलों का क्रम जारी है, आज राज्य शासन ने 25 IAS अधिकारियों के तबादले के साथ साथ राज्य प्रशासनिक सेवा के 42 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये। तबादला सूची में अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर जैसे प्रशासनिक सेवा के 42 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
ये अधिकारी अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तबादला आदेश में कहा गया है कि नीलमणि अग्निहोत्री द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सतना का कार्यभार ग्रहण करने के बाद कमलेश कुमार पाण्डेय डिप्टी कलेक्टर सतना, क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सतना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
नवीन पदस्थापना पर तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश
आदेश में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी नविन पदस्थापना पर तत्काल ज्वाइन करें और सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक को अपनी उपस्थिति भेजें ।