Tue, Dec 30, 2025

MP Weather : प्रदेश के 46 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
MP Weather : प्रदेश के 46 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP Weather) के अधिकांश हिस्सों में हो रही मानसूनी बारिश (MP Monsoon Rain) में प्रदेश को तरबतर कर दिया है। प्रदेश के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हैं। इन क्षेत्रों में प्रशासन लगातार नजर बनाये हुए है और किसी भी अप्रिय स्थति से निपटने की पूरी तैयारी की हुई है।

इस बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने आज अपनी दैनिक रिपोर्ट जारी की जिसमें बहुत से स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। एमपी मौसम विभाग ने दैनिक रिपोर्ट (MP Weather Daily Report) जारी करते हुए प्रदेश के 46 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (MP Weather Forecast) ने विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, बालाघाट और सागर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की सम्भावना जताते हुए येलो अलर्ट (MP Weather Yellow Alert) जारी किया है।

ये भी पढ़ें – IMD Alert: 11 राज्यों में 4 अगस्त तक बारिश का अलर्ट, गंगा के मैदानी क्षेत्र में सक्रिय होगा मानसून, दिल्ली-UP-बिहार के लिए जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने इसके अलावा रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर और चम्बल संभाग के जिलों में कही कहीं बिजली चमकने/ गिरने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट (MP Weather Alert) जारी किया है। इसके साथ साथ कहीं कहीं तेज गरज के साथ बौछारें गिरने की भी सम्भावना जताई है।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना चांदी दोनों में बड़ी उछाल, देख लें बाजार का हाल

दैनिक रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों का हाल की जानकारी देते हुए मौसम विभाग (MP Weather Update) ने बताया कि शहडोल, रीवा, जबलपुर, इंदौर एवं चम्बल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर और नर्मदापुरम, भोपाल एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर एवं सागर एवं ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें – Share Market में तूफानी तेजी, देखें कितना बढ़कर खुले Sensex और Nifty