MP Weather Today Update : पूरे उत्तर भारत की तरह मध्य प्रदेश भी तेज गर्मी की चपेट में है, प्रदेश के अधिकांश जिले चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर या इसके आसपास ही चल रहा है, लोगों का बुरा हाल है उधर इसी बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले 48 घंटों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और बढ़ सकता है।
मप्र मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने आज 17 अप्रैल को मौसम की डेली रिपोर्ट जारी की है, रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई जबकि शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा है। जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई वहीं शेष संभागों में विशेष अंतर दिखाई नहीं दिया ।
अगले 24 घंटों के अनुमान जताते हुए मप्र मौसम विभाग ने तापमान में वृद्धि के संकेत दिए हैं, दैनिक मौसम रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि बैतूल और छिंदवाड़ा जिलों में कहीं कहीं हलकी वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं।
राजधानी भोपाल की बात की जाये तो कल 18 अप्रैल को असमान में बादल छा सकते हैं शाम के समय गरज चमक की स्थति बन सकती है , 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं साथ ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।