MP Weather : अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम, 3 डिग्री बढ़ सकता है तापमान, IMD ने इन जिलों में दी बारिश की चेतावनी

mp weather

MP Weather Today Update : पूरे उत्तर भारत की तरह मध्य प्रदेश भी तेज गर्मी की चपेट में है, प्रदेश के अधिकांश जिले चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर या इसके आसपास ही चल रहा है, लोगों का बुरा हाल है उधर इसी बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले 48 घंटों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और बढ़ सकता है।

मप्र मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने आज 17 अप्रैल को मौसम की डेली रिपोर्ट जारी की है, रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई जबकि शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा है। जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई वहीं शेष संभागों में विशेष अंतर दिखाई नहीं दिया ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....