MP Weather : कई जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट, दो दिन बाद तापमान वृद्धि का अनुमान

Atul Saxena
Published on -

MP Weather Report : मध्य प्रदेश में इस समय मौसम ठंडा है, लगभग सभी जिले सर्दी की चपेट में हैं, पहाड़ी क्षेत्रों में जमी बर्फ से टकराकर आ रही बर्फीली हवाओं से पारा नीचे गिर रहा है और ठंड बढ़ रही है। मप्र मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में शीत लहर चलने की सम्भावना को देखते हुए येलो अलर्ट किया है।

इन जिलों में शीत लहर की संभावना

मप्र मौसम विभाग ने आज 21 नवंबर को जारी अपनी दैनिक रिपोर्ट (MP Weather Daily Report) में बैतूल , खरगौन, खंडवा, छतरपुर, जबलपुर जिलों में कहीं कहीं आने वाले एक दिन तक शीत लहर चलेगी। मौसम विभाग ने लोगों से शीत लहर से बचाव का अनुरोध भी किया है।

MP

ऐसा रहा पिछले 24 घंटों का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सभी जिलों का मौसम शुष्क रहा, जबलपुर,मलाजखंड,खजुराहो, खंडवा और बैतूल में शीत लहर का प्रभाव दिखाई दिया। सबसे कम न्यूनतम तापमान उमरिया, मलाजखंड, खजुराहो और बैतूल में 08 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, शेष जिलों में बहुत अधिक परिवर्तन दिखाई नहीं दिया। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के बाद 23 और 24 से न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की सलाह

मप्र मौसम विभाग (MP weather department) ने प्रदेश के कहा है कि ठंडी हवाएं सर्दी बढ़ा सकती हैं, हालाँकि इस ससमय की सर्दी सहनीय है लेकिन बुजुर्गों, शिशुओं, गभवती महिलाओं और बीमार लोगों के स्वास्थ्य  को प्रभावित कर सकती है इसलिए अधिक समय तक सर्दी के संपर्क में रहने से बचें, गर्म ऊनी कपड़े पहनें। सिर, गर्दन और हाथ को ढंककर रखें।

MP Weather : कई जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट, दो दिन बाद तापमान वृद्धि का अनुमान

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News