MP: व्हिप जारी होने के बावजूद गैर मौजूद रहे कांग्रेस सांसद, सवाल उठने पर दी सफाई

mps-of-the-opposition-absent-during-voting-on-tripal-talak-bill-in-rajya-sabha

भोपाल/नई दिल्ली।

लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को आखिरकार तीन तलाक बिल (Triple Talaq) पास हो ही गया। इस बिल के समर्थन में 99 तो विरोध में 84 सदस्यों ने वोटिंग की। इस बिल को पास कराने में कई क्षेत्रीय पार्टियों ने वोटिंग में हिस्सा न लेकर बड़ी भूमिका निभाई है। वोटिंग के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के पांच-पांच सांसदों सहित विपक्ष के करीब 20 सांसद अनुपस्थित रहे। इनमें मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी शामिल है जो वोटिंग के दौरान सदन में गैर हाजिर थे।हालांकि उन्होंने पार्टी के सफाई मांगे जाने से पहले ही अपनी बात रख दी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News