Narendra Singh Tomar MP Assembly Speaker : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा से विधायक नरेंद्र सिंह तोमर को मप्र विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है, आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सीएम डॉ मोहन यादव ने नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसका नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी समर्थन किया और तोमर 16 वीं विधानसभा के 19 वें स्पीकर चुन लिए गए।
सीएम मोहन यादव ने दी तोमर को बधाई
नरेंद्र सिंह तोमर के स्पीकर निर्वाचित होने पर सीएम डॉ मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी , उन्होंने कहा नरेंद्र सिंह तोमर का व्यक्तित्व सर्वमान्य है। आपका पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा की दृष्टि से समर्पित रहा है।
पूर्व सीएम शिवराज ने तोमर को बताया अजातशत्रु
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर वह विराट व्यक्तित्व के धनी हैं, उनके पास सुदीर्घ राजनैतिक अनुभव की पूंजी है। चाहे पक्ष हो या विपक्ष, सदैव उनकी कार्यशैली से प्रभावित रहा है। स्वर्गीय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की तरह मध्य प्रदेश के संदर्भ में वह अजातशत्रु हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर का राजनीतिक सफ़र
आपको बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर का जन्म मुरैना के पोरसा विकासखंड के गाँव ओरेठी में 12 जून 1957 को हुआ, वे 2014 से मोदी सरकार में अलग अलग विभागों के केंद्रीय मंत्री रहे, तोमर ग्वालियर जिले से विधायक और सांसद भी रहे और इस बार अपन इवार्त्मन संसदीय सीट श्योपुर मुरैना की विधानसभा दिमनी से चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं उनके राजनितिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से हुई, वे मप्र भाजपा के अध्यक्ष रहे, प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे अब मप्र विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
आदरणीय श्री @nstomar जी को मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के 19वें अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
माननीय तोमर जी का व्यक्तित्व सर्वमान्य है। आपका पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा की दृष्टि से समर्पित रहा है: CM@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/t9NGJ6P2iX
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 20, 2023
माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री @nstomar जी को हृदय से बधाई।
वह विराट व्यक्तित्व के धनी हैं, उनके पास सुदीर्घ राजनैतिक अनुभव की पूंजी है।
चाहे पक्ष हो या विपक्ष, सदैव उनकी कार्यशैली से प्रभावित रहा है। स्वर्गीय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की तरह मध्यप्रदेश के संदर्भ में वह… pic.twitter.com/yIZnPnzELL
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) December 20, 2023