नए निर्देश: रेत की आपूर्ति होगी बहाल, कलेक्टर जारी कर सकेंगे अस्थाई परमिट

भोपाल।

कोरोना संकटकाल और लॉकडाउन के अनलॉक होने के बाद सरकार के कामों में तेजी आ गई है।अब राज्य शासन द्वारा प्रदेश में रेत की आपूर्ति बनाये रखने के लिये नये निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुसार प्रदेश में रेत की आपूर्ति बहाल रखी जायेगी। निविदा निरस्त जिलों में भी पूर्व ठेकेदारों से अनुबंध हो सकेगा ।वही शासकीय निर्माण कार्यों के लिये कलेक्टर अस्थाई परमिट जारी कर सकेंगे।अनुबंध निष्पादित न होने वाले तथा निविदा निरस्त होने वाले जिलों में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इन जिलों में पूर्व निविदाकारों से 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी पर पुन: अनुबंध किया जा सकेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News