अब जिला नहीं तहसील स्तर पर होगी शराब दुकानों की नीलामी

भोपाल।
सरकार इस बार जिला स्तर पर शराब की दुकानो की नीलामी नही करेंगी बाल्कि तहसील स्तर पर बड़े समूह बनाकर नीलाम करेगी। नई नीति में अब एक या दो तहसीलों का समूह होगा। अभी तक सरकार 5 दुकानों का समूह बनाकर दुकानें नीलामी करती थी । आने बाले साल के लिए आबकारी नीति को लेकर अधिकारियों ने CM कमलनाथ के सामने प्रेजेंटेशन दिया। जिस में नीलामी के जरिए शराब की दुकानें देने का निर्णय किया गया। पिछले साल सरकार ने 15 प्रतिशत अधिक दर पर शराब की दुकानें नीलाम की थीं। नई व्यवस्था में सरकार को ज्यादा पैसा मिलने की उम्मीद है।

इस कारण तहसील स्तर होगी नीलमी

CM कमलनाथ ने प्रजेंटेशन में कहा कि जिले का समूह बनाने से एक ही ठेकेदार की मोनोपॉली रहेगी। इसलिए तहसील स्तर पर समूह बनाने का विचार किया जाए। CM ने नीलामी के जरिए शराब दुकानों की नीलामी करने पर मंजूरी दे दी है। पहले जिले का समूह बनाकर नीलामी का प्रस्ताव था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News