खजुराहो-टीकमगढ़ के मध्य नई रेल सेवा की शुरुआत, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार 2 मई 2022 का दिन खजुराहो और टीकमगढ़ के लोगों के लिए सौगात लेकर आया, खजुराहो से टीकमगढ़ के मध्य दैनिक रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों, श्रमिकों, क्षेत्र की जनता तथा बागेश्वर धाम को यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 04119/04120 खजुराहो-टीकमगढ़-खजुराहो अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस के सञ्चालन का शुभारम्भ किया गया। खजुराहो सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खजुराहो-टीकमगढ़-खजुराहो स्पेशल एक्सप्रेस को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, ट्रेन का संचालन प्रतिदिन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें.. कोरोना के प्रदेश में बढ़ते मामलों पर मंत्री सारंग का बयान- जनता को चिंता की जरूरत नहीं

इस मौके पर सांसद वीडी शर्मा ने  बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता, झाँसी मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारीयों एवं मेरे सभी साथियों को आज के इस सुअवसर पर जब गाड़ी संख्या 04119/04120 के रूप में खजुराहो-टीकमगढ़-खजुराहो के मध्य प्रारंभ होने जा रही नई रेल सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है, अनेक-अनेक शुभकामनाएं देना चाहता हूँ ओर साथ ही साथ रेल प्रशासन को भी धन्यवाद देता हूँ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur