BHOPAL NEWS : यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, रेल प्रशासन ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के महत्वपूर्ण शहर रीवा के बीच नई सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
02 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना सीएम
यह नई रेल सेवा 02 अगस्त 2024 से प्रारंभ होगी। इस नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश डॉ. मोहन यादव भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 6 की तरफ इटारसी छोर पर 02 अगस्त 2024 को रात 11 बजे हरी झंडी दिखाकर करेंगे।
भोपाल और रीवा के बीच बढ़ेगी यात्री सुविधा
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री, मंत्री मध्य प्रदेश शासन, सांसद, विधायकगण, महापौर, शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति, मीडिया प्रतिनिधि एवं जन सामान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा भोपाल और रीवा के बीच यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। इससे न केवल यात्रियों को यात्रा में सुविधा होगी बल्कि यह दोनों शहरों के बीच संपर्क को भी सुदृढ़ करेगी।
समय सारणी
ट्रेन संख्या 22145/22146 भोपाल-रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की समय सारणी:
भोपाल और रीवा के बीच सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को भोपाल से तथा शनिवार और सोमवार को रीवा से किया जाएगा।
जाने का टाइम शेड्यूल
गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 02 अगस्त 2024 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से रात्रि 23:00 बजे प्रस्थान कर रानी कमलापति 23:13 बजे, नर्मदापुरम अगले दिन मध्य रात्रि 00:13 बजे, इटारसी 00:55 बजे, पिपरिया 02:02 बजे, गाडरवारा 02:38 बजे, नरसिंहपुर 03:12 बजे, जबलपुर 04:45 बजे, कटनी 06:05 बजे, मैहर 06:53 बजे, सतना 07:40 बजे और सुबह 09:15 बजे रीवा पहुँचेगी।
आने का टाइम शेड्यूल
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03 अगस्त 2024 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से रात्रि 22:30 बजे प्रस्थान कर सतना 23:25 बजे, मैहर 23:53 बजे, कटनी अगले दिन मध्य रात्रि 00:50 बजे, जबलपुर 02:10 बजे, नरसिंहपुर 03:28 बजे, गाडरवारा 03:58 बजे, पिपरिया 04:33 बजे, इटारसी 05:50 बजे, नर्मदापुरम 06:23 बजे, रानी कमलापति 07:28 बजे और सुबह 08:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कम्पोजिशन
इस नई रेल सेवा में कुल 24 कोच होंगे, जिनमें 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी कोच शामिल हैं। शुभारंभ सेवा (दिनांक 02 अगस्त 2024 को) में इस ट्रेन को 20 कोच के साथ चलाया जाएगा, इसके बाद नियमित रूप से 24 कोच के साथ चलेगी।
टिकिट बुकिंग शुरू
इस नयी ट्रेन सेवा में यात्रियों के लिए आरक्षण की सुविधा प्रारंभ हो चुकी है| यह ट्रेन भोपाल और रीवा के बीच यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही इस नई ट्रेन सेवा से यात्रियों को काफी लाभ होगा। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस नई सेवा का लाभ उठाएं और अपनी यात्रा को सुखद और सुरक्षित बनाएं।