एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 2916 प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म सही, 2 नवंबर तक ले सकेंगे नाम वापस

mp election 2023

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल लोकतंत्र का त्यौहार मनाया जा रहा है यानि यहाँ चुनाव हैं, प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को एक चरण में ही मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी और परिणाम घोषित होंगे, 30 अक्टूबर तक नामांकन फॉर्म भरे गए और 31 अक्टूबर को जांच के बाद अभी कुल 2916 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, कल 2 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है उसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि प्रदेश में कितने प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

मप्र में निर्वाचन आयोग की देखरेख में निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है, आज 1 नवंबर से नाम वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ना नहीं चाहते या फिर किसी के समर्थन में बैठना चाहते है तो उनके पास केवल कल 2 नवंबर तक का ही समय है इसके बाद वो चुनाव मैदान में उम्मीदवार माने जायेंगे। कल 31 अक्टूबर को हुई नामांकन पत्रों की जांच के बाद  अभी 2916 प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म सही पाए गए है, हालाँकि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में जानकारी अपूर्ण है और कुछ विधानसभा क्षेत्रों में आपत्ति लगी है। इसलिए संख्या में बदलाव संभव है।

ग्वालियर में 15 उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म निरस्त

ग्वालियर कलेक्ट्रेट में सभी 6 विधानसभा सीटों के लिए वहां के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों ने अपने-अपने कक्षों में नामांकन फॉर्म की जांच की। जांच में जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 15 उम्मीदवारों के नामांकन विभिन्न त्रुटियों की वजह से निरस्त हो गए। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण में 3 प्रत्याशियों के, विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर में 4 उम्मीदवार, विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में एक उम्मीदवार, विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण में 2 उम्मीदवार एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) में 5 उम्मीदवार का नामांकन अमान्य घोषित किया गया। विधानसभा क्षेत्र 18-भितरवार में कोई भी नामांकन निरस्त नहीं हुआ है। आपको बता दें कि ग्वालियर जिले में 105 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म जमा किये थे और अभी 90 उम्मीदवार मैदान में है।

जबलपुर जिले में ये है उम्मीदवारों की संख्या 

जबलपुर  जिले की आठ विधानसभा सीटों के लिए 118 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा किया था, इसमें 23 प्रत्याशियों के फार्म किसी ना किसी गड़बड़ी के कारण रिजेक्ट हुए है। अभी 95 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पाटन विधानसभा मे कुल 26 फार्म नामांकन के मिलें थे इसमें से तीन फार्म रिजेक्ट हए। बरगी में 11 नामांकन फार्म में से 2 रिजेक्ट हुए,  जिले की पूर्व विधानसभा सीट से 9 फार्म भरे गए थे जिसमें कि 2 रिजेक्ट हुए है, उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म दाखिल किए थे, जिसमें से 5 नामांकन फार्म अमान्य घोषित किये गए। कैंट विधानसभा में 19 फार्म में से 3 रिजेक्ट किए गए, पश्चिम विधानसभा एक फार्म रिजेक्ट हुआ, पनागर विधानसभा से 15 में से 5 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म रिजेक्ट किए गए है। सिहोरा विधानसभा के 10 नामांकन फार्म में दो रिजेक्ट हुए हैं।

इंदौर में 102 नामांकन फॉर्म सही पाए गए  

इंदौर जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों के लिए 108 नामांकन जमा हुए थे। मंगलवार को सभी रिटर्निंग अधिकारियों ने नामांकन फार्मों की जांच की। इसमें छह नामांकन फार्म सही नहीं पाए जाने पर निरस्त कर दिए गए। निर्वाचन कार्यालय से पप्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर विधानसभा क्षेत्र एक में दो, इंदौर चार में दो, महू में एक और विधानसभा क्षेत्र सांवेर में एक नामांकन निरस्त किया गया। जांच के बाद विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में 14, इंदौर-एक में 11, इंदौर-दो में आठ, इंदौर-तीन में 13, इंदौर-चार में आठ, इंदौर-पांच में 18, महू में 11 और सांवेर में सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News