अब नहीं भेजना होगा सैम्पल दूसरे राज्य, प्रदेश में ही होगी जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच केंद्र सरकार ने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मध्य प्रदेश को पांच मशीने दी है हालांकि, प्रदेश में अब तक ओमीक्रॉन संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला है। उसके बावजूद पहले से ही ओमिक्रान से निपटने यह मशीनें राजधानी भोपाल, इंदौर समेत कुल पांच जिलों के लिए सौंपी गई है।

यह भी पढ़े.. MP पंचायत चुनाव को लेकर नई अपडेट, 13 दिसंबर को अगली सुनवाई, हो सकता है बड़ा फैसला

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की, इस मुलाकात में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने मध्य प्रदेश को कोरोना वायरस के हर स्वरूप की जांच करने में सक्षम जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पांच मशीन दी है, ये मशीन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा और ग्वालियर में लगाई जाएंगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur