अब सांची दुग्ध पार्लर में होगी दूध की शुद्धता की जांच

Published on -
Milk Price Hike in Indore

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अब ग्राहकों को सांची दुग्ध पार्लर में ही दूध की शुद्धता चेक करने का मौका मिलेगा, ग्राहक सांची पार्लर से जो दूध खरीद रहे है वह शुद्ध है या नहीं इसकी जांच वही पार्लर में ही अपनी आँखों के सामने करवा सकेगे, दरअसल प्रबंध संचालक एमपी स्टेट को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन संजय गुप्ता ने दुग्ध संघ के सभी पालर्स में मिलावट से मुक्ति अभियान में दूध की टेस्टिंग किट रखवाने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें… 82 साल का दूल्हा 36 साल की दुल्हन, जिसने भी देखा रह गया हैरान

शुक्रवार को डेयरी फेडरेशन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए प्रबंध संचालक एमपी स्टेट को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन संजय गुप्ता ने कहा कि सांची पार्लर में टेस्टिंग किट रखा जाना अनिवार्य होगा, ताकि किसी भी तरह का संदेह होने पर ग्राहक दूध की शुद्धता चेक करवा सकेगे, इसके लिए ग्राहक निर्धारित शुल्क देकर दूध की टेस्टिंग करवा सकेंगे और गुणवत्ता के प्रति पूर्ण आश्वस्त रहेंगे, संजय गुप्ता ने कहा दुग्ध संघ द्वारा निर्मित उत्पाद और विक्रय किये जा रहे दूध की हमेशा ही उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

प्रबंध संचालक एमपी स्टेट को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन संजय गुप्ता

अब सांची दुग्ध पार्लर में होगी दूध की शुद्धता की जांच


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News