भोपाल।
ट्रैन से यात्रा करते समय अक्सर आपने रेलवे स्टेशन पर कुर्सियों, डस्टबिन, प्लेटफॉर्म कवर शेड इत्यादि पर क्षेत्र के विधायक व संसद का फोटो अथवा नाम लिखा देखा होगा। लेकिन यदि अब आप अपना नाम भी उन जगहों पर लिखवाना चाहते हैं तो यह संभव हो सकेगा।
दरअसल, हाल ही में पश्चिम मध्य रेलवे मंडल ने स्टेशन डेवलपमेंट के लिए पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) का प्लान तैयार किया है। इस प्लान के अनुसार व्यक्ति विशेष अथवा सामाजिक संस्था स्टेशन पर जरूरत के हिसाब से काम करवाकर अपना या किसी अन्य का नाम लिखवा सकते हैं। जो भी सुविधा या काम किसी के द्वारा करवाए जाएंगे उसका सीधा लाभ निशुल्क रुप से यात्रा करने वाले यात्रिओं को होगा।
ये हैं वो काम, जो आप करा सकते हैं अपने नाम
आप रेलवे स्टेशन पर आरओ प्लांट, डीजी सेट, हाई मास्ट लाइटिंग, टॉयलेट, यात्री सूचना बोर्ड, बैंच, घड़ी, पंखे, साइनेज, यूरिनल, एलईडी, व्हील चेयर, गार्डन, वाटर फाउंटेन, डस्टबिन, लगेज ट्राली, सौर ऊर्जा, प्लेटफॉर्म कवर शेड, आधारित स्टेशन नाम बोर्ड, बिजली व्यवस्था आदि ऐसे काम हैं जो आप करवाकर अपना नाम लिखवा सकते हैं।