कमल नाथ का ब्लॉक बस्टर: स्थानीय चुनाव में इतने फीसदी OBC को कांग्रेस देगी टिकट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिना ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के मप्र में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (MP local body elections) कराये जाने के आदेश के बाद सियासत गरमा गई है। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) इस मामले में रिव्यू पिटीशन की तैयारी कर रही है तो वहीं राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भाजपा (BJP Madhya Pradesh) और कांग्रेस  (MP Congress) एक दूसरे पर हमलावर हैं। दोनों पार्टियां इस फैसले के बाद होने वाले नुकसान का आकलन कर रही हैं और डेमेज कंट्रोल की तैयारी में जुट गई हैं। कांग्रेस ने तेज कदम आगे बढ़ाते हुए टिकट वितरण में 27 प्रतिशत ओबीसी को देने की घोषणा भी कर दी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....