गेहूं खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था देख कमिश्नर के चढ़े तेवर, समिति प्रबंधक को किया निलंबित, 2 वेयर हाउस ब्लैक लिस्टेड

Published on -
up new today

BHOPAL- Commissioner on The Spot Decision of Action : भोपाल कमिश्नर के दौरे में भोपाल, विदिशा और रायसेन के गेहूं खरीदी केंद्रों में मिली गड़बड़ी के चलते विदिशा के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खामखेड़ा के सहायक समिति प्रबंधक राजेंद्र सिंह बघेल को सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही भोपाल मालसिंह भयड़िया ने दो समिति प्रबंधक को निलंबित और सलग्न वेयर हाउस को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए थे।

उपार्जन केंद्रों पर अव्यवस्था देख नाराज हुए कमिश्नर 

दरअसल भोपाल कमिश्नर मालसिंह भयड़िया शुक्रवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए बनाए गए उपार्जन केंद्रों पर पहुंचे लेकिन यहाँ के हालात देखकर हैरान रह गए, उन्होंने स्थानीय किसानों से बातचीत की जिसके बाद उन्होंने पाया की मौके पर किसानों के लिए ठीक व्यवस्थाएं नहीं है, जिसके बाद कमिश्नर ने भोपाल जिले के धमर्रा और विदिशा जिले के खामखेड़ा केंद्र के सहायक समिति प्रबंधकों को निलंबित करने, दोनों वेयर हाउस को ब्लैक लिस्टेड करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कमिश्नर धमर्रा केंद्र भी पहुंचे। जहां मां हरसिद्धि वेयरहाउस के निरीक्षण में खरीदी केंद्र पर किसानों के लिए छाया की कोई व्यवस्था नहीं होने के अलावा पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। गोदाम पर ऑफिस हेतु कुर्सी-टेबल, कंप्यूटर सिस्टम के साथ ही समिति सर्वेयर भी नहीं पाया गया। कमिश्नर ने तत्काल वेयर हाउस को ब्लेक लिस्टेड करने और समिति प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर विदिशा जिले के खामखेड़ा केंद्र पहुंचे। यहाँ भी अवयस्थाओं के चलते कमिश्नर ने यश वेयर हाउस खामखेड़ा को ब्लेक लिस्टेड करने के अलावा समिति के सहायक प्रबंधक को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News