भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले दो साल से पूरी दुनिया को हिलाकर रख देने वाले कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे ने एक बार फिर लोगो को हलाकान कर रखा रखा था, देश के साथ ही मध्य प्रदेश में भी तीसरी लहर से निपटने खासे इंतज़ाम किये गए थे लेकिन अब राहत की खबर आई है कि कोरोना की तीसरी लहर व्यापक इंतजामों के चलते ज्यादा असर नही दिखा पाई वही अब मध्य प्रदेश में कोविड केयर सेंटर बन्द करने का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश एनएचएम की एमडी प्रियंका दास ने प्रदेश ने सभी सीएमएचओ, सिविल सर्जन को दिए है इसका बाकायदा आदेश भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें… Russia-Ukraine crisis Live: रूस के लगातार हमले से यूक्रेन के कई हिस्सों में रूसी सेना का दबदबा
पूरे प्रदेश के लिए यह राहत भरी खबर है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कोरोना मरीजो के लिए रिजर्व 67 हजार 562 बेड्स पर 210 कोरोना मरीज भर्ती है। इसके साथ ही एनएचएम की एम डी प्रियंका दास ने जिलों में चल रहे कोविड केयर सेंटर को लेकर यह निर्देश दिए हैं कि यदि किसी सेंटर का कोई भुगतान लंबित है तो बजट आवंटन कराने के लिए डिमांड एनएचएम को भेजने के निर्देश दिए हैं। वही कोविड केयर सेंटर बंद करने के आदेश के साथ यह कहा है कि 22 फरवरी के बाद का कोई भी खर्च मान्य नहीं किया जाएगा। इस तारीख के बाद कोविड केयर सेंटर पर किए गए किसी प्रकार के खर्च मान्य नहीं किए जाएंगे।