जनसंपर्क मंत्री का बड़ा बयान, पानीपत फिल्म विवाद कानूनी तरीके से सुलझाया जाएगा

भोपाल। आशुतोष गोवारीकर की बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अभिनीत ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘पानीपत’ का देश भर में विरोध थम नहीं रहा है। देश भर में जाट समाज के लोग फि़ल्म के खिलाफ सडक़ों पर उतर आए हैं। मध्य प्रदेश में भी फिल्म का भारी विरोध हो रहा है और इसके प्रसारण पर रोक की मांग की जा रही है। इन सब के बीच मप्र के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने का है कि इस विवाद का रास्ता कानूनी तरीके से निकाला जाएगा। 

मध्य प्रदेश में भी जाट समाज के लोगों ने फि़ल्म पानीपत में शिरोमणि राजा सूरजमल के गलत चित्रण का आरोप लगाया है। पानीपत फिल्म के विरोध में प्रदेश के कई जिलों में धरने प्रदर्शन के साथ ही टॉकिजों में तोडफ़ोड़ की घटनाएं सामने आई है। बढ़ते विवाद को देखते हुए मप्र के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का पानीपत फिल्म को लेकर बयान आया है। गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा है कि हम जाट समाज की भावनाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि जाट समाज की फिल्म पानीपत को लेकर हो रहे विवाद से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है और आगे कानूनी तरीके से कार्रवाई की जायेगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News