PEB ने भर्ती परीक्षाओं पर लगाई रोक, 40 लाख उम्मीदवार प्रभावित, यह है बड़ा कारण

भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जानी वाली परीक्षा में हो रही देरी के कारण 40 उम्मीदवार परेशान हो रहे हैं। पीईबी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं पर फिलाहल बोर्ड ने रोक लगा दी है। केंद्र ने सामान्य वर्ग को दस फीसदी आरक्षण देने के लिए कहा है। वहीं, प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने का बाद ओबीसी आरक्षण में भी बदलाव किया गया है। राज्य सरकार ने 14 से बढ़ा कर ओबीसी वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण कर दिया है। जिस वजह से पूर्व में पारित परीक्षाओं के प्रस्ताव में बदलाव होना है। इसलिए पीईबी ने इन परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। 

दरअसल, प्रफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने विभागोंं से आए भर्ती परीक्षा के प्रस्ताव को वापस लौटा दिया है। बोर्ड ने इसकी पीछे चर्क दिया है कि राज्य शासन के फैसले के मुताबिक जबतक प्रस्ताव नहीं भेजे जाएंगे तह तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएंगी। विभाग और बोर्ड की इस कवायद के चक्कर में 40 लाख उम्मीदवार प्रभावित हो रहे हैं। अब विभाग नए आरक्षण नियमों को मुताबिक प्रस्ताव भेजेगा जिसके बाद बोर्ड नई तरह से भर्ती प्रक्रिया जारी करेगा। कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद ओबीसी वर्ग का आरक्षण 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया है। इसी तरह केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को दस फीसदी आरक्षण दिया है। इन आरक्षणों के आधार पर ही अगली भर्ती होना है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News