कोरोना को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दे, फिलहाल गृह विभाग ने प्रदेश में जारी नहीं किए कोई नये आदेश

Avatar
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है, खुद मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सावधानी बरते, मास्क लगाए, भीड़ ना लगाए और भीड़ वाली जगह न जाए, इसके साथ ही प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है जो रात 11 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक जारी है, लेकिन वही सोमवार को सोशल मीडिया पर प्रदेश में सख्ती बढ़ाए जाने को लेकर लोगों के बीच मैसेज का आदान प्रदान होने लगा और भ्रामक जानकारी फैलने लगी की प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जा रहा है, जबकि इस तरह का कोई नया आदेश प्रदेश के गृह विभाग की तरफ़ से जारी नहीं किया गया है, न ही प्रदेश में लॉकडाउन का कोई फैसला किसी बैठक में गृह विभाग की तरफ़ से लिया गया है, वर्तमान में 23 December का आदेश ही लागू है।

कोरोना को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दे, फिलहाल गृह विभाग ने प्रदेश में जारी नहीं किए कोई नये आदेशआदेश जो लागू है। 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur