दुर्गा विसर्जन को लेकर पुलिस की एडवायजरी जारी, 25 अक्टूबर को भोपाल में होगा चल समारोह

Published on -
BHOPAL NEWS :  भोपाल में 25 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के लिए झांकियों के साथ चल समारोह निकाला जाएगा, शहर पुलिस ने दुर्गा विसर्जन को लेकर  एडवायजरी जारी की है। चुनाव के चलते पुलिस अधिकारियों ने सख्ती से एडवायजरी  का पालन कराने के निर्देश दिए है।
एडवायजरी जारी 
1. उक्त चल समारोह/जुलूस शाम ठीक 06:00 बजे आरंभ होगा, जिस दौरान चल समारोह में जो भी झांकियां सम्मिलित होगी, उनके आयोजक शाम 05:30 बजे तक हिन्दू उत्सव समिति से टोकन नम्बर आवश्यक रूप से प्राप्त कर, झांकियों को पंक्तिबद्व (लाईनअप) कर रखेंगे।
2. वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू होने से, आदर्श आचार संहिता की शर्तो का अक्षरतः पालन किया जाना सुनिश्चित किया जावे। (अर्थात चल समारोह में आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले कोई फोटो/बैनर अथवा पोस्टर इत्यादि नहीं लगाये जावे तथा बजने वाले डी0जे0 में आपत्तिजनक/भडकाउ गाने, नारे एवं भडकाउ भाषण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।)
3.  जुलूस एवं चल समारोह के मुख्य मार्ग में कई स्थानों पर स्वागत मंच बनाये जाते हैं ऐसे स्वागत मंचों के सामने झांकी/चल समारोह 02-03 मिनिट से अधिक नहीं रोका जावे। (स्वागत मंच के सामने वीडियो कैमरा/सीसीटीव्ही से वीडियोग्राफी निरंतर जारी रहेगी।)
4. चल समारोह में संलग्न मूर्ति से अधिक की उचाई पर, कोई सजावट/पीए/लाईट सिस्टम नहीं लगाया जावे ताकि झांकियों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके।
5. मुख्य चल समारोह/जुलूस नादरा बस स्टैण्ड से शुरू होकर भारत टॉकीज-सेट्रल लायब्रेरी-इतवारा- मंगलवारा-जनकपुरी-पीरगेट होते हुए कमलापति घाट पर पहुंचेगा जिसमें सम्मिलित होने वाली झांकियों के आयोजको को मार्ग संबंधी दिशा-निर्देशों का अन्त तक पालन किया जाना सुनिश्चित किया जावे।
पृथक-पृथक मार्गो से आने वाली झांकी/चल समारोह, मुख्य चल समारोह में सम्मिलित होने हेतु रास्तों का निर्धारण संबंधी निर्देश :-  
• रायसेन/विदिशा की ओर से आने वाली झांकिया आउटर वायपास से करोंद-निशातपुरा-छोला मंदिर होते हुए भोपाल टॉकीज स्थित जंक्शन के पिछले हिस्से में आकर सम्मिलित होगी।
• पुराने भोपाल शहर के अंदर की झांकिया लक्ष्मी टॉकीज होते हुए भोपाल टॉकीज पहुंचकर मुख्य चल समारोह में सम्मिलित होगी।
• नये शहर और जहांगीराबाद, अशोका गार्डन आदि क्षेत्रों से आने वाले चल समारोह/झांकी थाना तलैया क्षेत्रांतर्गत स्थित काली मंदिर के सामने से होते हुए नादरा बस स्टेण्ड पर आकर, हिन्दू उत्सव समिति से टोकन प्राप्त कर, मुख्य चल समारोह के जुलूस के पिछले हिस्से में सम्मिलित होगी। (किसी भी प्रकार से जुलूस के बीच में, सेट्रल लायब्रेरी के सामने उक्त झांकियों को सम्मिलित नहीं किया जावे।)
7. चल समारोह के साथ चलने वाले अधिकतम डी0जे0 बाक्स की संख्या, समय व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन न होने संबंधी निर्देश पूर्व में दिये जाकर, संबंधितों को नोटिस तामील कराये गये हैं जिनका पालन किया जाना सुनिश्चित किया जावे।
8.  चल समारोह के दौरान जुलूस के साथ चलने वाली झांकियों में अधिकतम 20-30 फिट से ज्यादा की दूरी न बनायी जावे। अर्थात चल समारोह के दौरान बड़ा गैप न हो, यह सुनिश्चित किया जावे।
9. विसर्जन घाट पर दुर्गा प्रतिमा/झांकी, अपने-अपने टर्न के अनुसार खड़ी रहकर क्रमशः विजर्सन हेतु आगे आयेगी और क्रम अनुसार शांति पूर्वक विसर्जन किया जावे। पूर्व वर्षो में यह देखने में आया है कि विसर्जन के समय, रानी कमलापति घाट पर झांकिया उल्टे डायरेक्शन में (गिन्नौरी की ओर से) आ जाती है जिससे अव्यवस्था फैल जाती है। अतः मार्ग संबंधी दिये गये निर्देशों का कढ़ाई से पालन किया जावे।
10. चल समारोह में सम्मिलित चार पहिया वाहनों में पर्याप्त डीजल न होने से तत्काल अतिरिक्त डीजल फ्यूल उपलब्ध नहीं हो पाता है तथा उक्त चार पहिया वाहन पंचर हो जाने की स्थिति में, अन्य टायर उपलब्ध न होने से, चल समारोह लंबे समय तक रूका रहता है। अतः चल समारोह के प्रत्येक चार पहिया वाहनों में अतिरिक्त डीजल फ्यूल व अतिरिक्त टायर/स्टेपनी भी आवश्यक रूप से अपने साथ रखी जावे।
11. चल समारोह, मार्ग व्यवस्था, स्वागत मंच व घाट पर विसर्जन के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्समय दिये गये निर्देशों का पालन किया जावेगा।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News