बुजुर्ग, कामकाजी महिलाओं और बच्चों के लिए पुलिस ने बनाया सेफ़्टी टूल

BHOPAL NEWS : घर से बाहर रहने पर बुजुर्गों, कामकाजी महिलायें व बच्चों के लिए परिवार के अन्य सदस्य हमेशा चिंतित ही रहते है। अब उन्हें राहत देने के लिए पुलिस ने सिटिज़नकॉप फाउंडेशन की मदद से सिटिज़नकॉप एप्लीकेशन में एक नया फ़ीचर जोड़ा है जिसका नाम आलंबन है। पुलिस ने सिटिज़न कॉप एप्लीकेशन में नया फ़ीचर जोड़ा है, इंटरनेट न होने पर भी परिजनों को लोकेशन चेंज अलर्ट मिलेगा।

इस तरह करेगा काम 

इस मौजूद ऑप्शन में घर से निकलने पर एक तय समय फीड होगा। उस समय तक परिजन नहीं लौटते है तो उस फीचर में जो तीन फ़ोन नंबर रजिस्टर किए गये है उसकी मदद से परिजन के नंबर पर लोकेशन के साथ अलर्ट का मैसेज आ जाएगा। इस फीचर का लॉंच भोपाल में गुरुवार को किया गया इस लॉंच में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र, एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी, एडिशनल सीपी अनुराग शर्मा, डीसीपी क्राइम श्रुत कीर्ति सोमवंशी, एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान व सिटीजनकॉप फाउंडेशन के फाउंडर राकेश जैन मौजूद रहें।

देश का पहला फीचर 

कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया ये देश का ऐसा पहला फीचर है जिसमे मुसीबत के समय पीड़ित को कोई बटन दबाने की भी ज़रूरत नहीं है। इसमें फीड की गई जानकारी देकर ही परिवार तक जानकारी लोकेशन के साथ पहुँच जाएगी। आलंबन एप के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की ज़रूरत नहीं है, ये फीचर ऑफलाइन भी चलाया जा सकता है। इसमें एसएमएस की तरह अलर्ट परिजन तक पहुँचता है। इसके लिए स्मार्ट फ़ोन होना ज़रूरी है साथ ही जीपीएस रहना चाहिये।

ऐसे काम करेगा ये फ़ीचर-

सिटीजन कॉप के इस फ़ीचर पर इस ऑप्शन में जाने पर अपने किसी भी तीन परिजनों या परिचित का फ़ोन नंबर सेव करना होगा। इसके बाद मुसीबत के समय जो अलर्ट जायेगा उसके लिए एक मैसेज लिखना होगा।इस जानकारी को सेव करने पर वापस इस ऑप्शन से बाहर आना होगा । दोबारा से इस ऑप्शन में जाने पर एक टाइमर नज़र आयेगा।

सीनियर सिटीजन घर से मंदिर, घूमने, मॉर्निंग वॉक पर जाते समय एक नियमित समय को इस टाइमर में सेट करेंगे।किसी कारणवश वो इस समय सीमा में घर नहीं पहुँच पाते है, तो फीड नंबरों पर मदद के लिए लोकेशन के साथ मैसेज जाएगा।

सिटिज़नकॉप फाउंडेशन के फाउंडर राकेश जैन बताते है की यह नया फीचर खास कर सीनियर सिटीजन, कॉलेज गर्ल्स व कामकाजी महिलाओं के लिए मददगार है। महिलायें जिनका कार्य समय विषम होता है, जिन्हें घर लौटने में रात हो जाती है, उनके लिए ये एक सेफ़्टी टूल है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News