भोपाल| दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जाकरूक करने भोपाल पुलिस अनोखी मुहीम चला रही है| बार बार जुर्माना करने के बाद भी नहीं सुधरने वाले ऐसे लोगों को सबक सिखाने भोपाल की ट्रैफिक पुलिस ने अनोखा रास्ता खोजा है| बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस 100 शब्दों का निबंध लिखवा रही है| इतना ही नहीं जो सबसे अच्छा लेख लिखेगा उसे दिलचस्प इनाम दिया जा रहा है|
यातायात पुलिस ने 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए “दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट क्यों नहीं पहना था?” विषय पर 100 शब्दों का निबंध लिखवाया। यातायात पुलिस के अनुसार, 2 दिन बाद टॉप 3 विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप हेलमेट दिया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन 17 जनवरी को होगा। 11 जनवरी से शुरू हुआ 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 जनवरी तक चलेगा|इस दौरान भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर मुस्तैद ट्रैफिक पुलिस ने यहां से गुजरने वाले सभी दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को रोक लिया जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था और सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था|
पुलिस ने बाकायदा टेंट की व्यवस्था की है और यहां पहले से टेबल, कुर्सी, कागज-कलम की व्यवस्था की गई| वाहन चालकों को यहां बिठाकर उनसे निबंध लिखवाया गया| इस दौरान बिना हेलमेट पकड़ाए लोगों ने हेलमेट नहीं पहनने के अजीबो गरीब बहाने भी बताये|