चर्चा में पूर्व विधायक की पोस्ट, ‘ये राजनीतिक दहेज़ प्रताड़ना कहीं तलाक का कारण ना बन जाये’

भोपाल| शिवराज सरकार (Shivraj Government) के पहले मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) के बाद से ही भाजपा में विरोध का बिगुल बज गया है| कई बड़े नेता खुलकर तो कुछ नेताओं के समर्थक धरना प्रदर्शन कर मंत्रिमंडल में शामिल न करने और कांग्रेस से आये नेताओं को अधिक तवज्जो दिए जाने का विरोध कर रहे हैं| इधर, विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे (Portfolio Distribution) में भी चल रही खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है| दिल्ली और भोपाल में माथापच्ची के बाद भी अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका | इसको लेकर जहां कांग्रेस (Congress) तंज कस रही है, वहीं भाजपा (BJP) के अंदर भी सवाल उठ रहे हैं| अब भाजपा की पूर्व विधायक पारुल साहू (Parul Sahu) की फेसबुक पोस्ट सुर्ख़ियों में है|

सागर जिले की सुरखी से विधायक रहीं पारुल साहू ने एक अखबार की कटिंग पोस्ट की है। इसमें सिंधिया द्वारा बड़े विभागों की मांग और अब तक विभागों के बंटवारे के सस्पेंस की खबर है| इसको लेकर पारुल साहू ने टिप्पणी करते हुए लिखा ‘ये राजनीतिक दहेज़ प्रताड़ना कहीं तलाक का कारण ना बन जाये, मेरा शीर्ष नेतृत्व से निवेदन है कि जननायक मुख्यमंत्री शिवराज जी के प्रति आम जन में लगाव और सम्मान को इस तरह धूमिल नहीं किया जाये. उनके अनुभव, पार्टी के प्रति निष्ठा और कार्यकर्ताओं की भावना अनुरूप कोई भी निर्णय लेने के लिये आदरणीय मुख्यमंत्री जी को पूर्ण स्वतंत्रता दी जाये’|

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News