RAIL NEWS : शहडोल रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी कार्य, कई ट्रेनें 12 मार्च तक निरस्त

वही अंबिकापुर अनूपपुर मेमू और बरौनी गोंदिया का मार्ग पर बदलाव किया गया है। 

Avatar
Published on -

Trains Canceled Till 12 March : शहडोल रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी कार्य के कारण यहां से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें 12 मार्च तक रद्द रहेंगी, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वही अंबिकापुर अनूपपुर मेमू और बरौनी गोंदिया का मार्ग पर बदलाव किया गया है।

यह ट्रेनें प्रभावित 

रेल लाइन कार्य के चलते बिलासपुर-इंदौर 27 से 10 मार्च, इंदौर-बिलासपुर 28 से 11 मार्च, बिलासपुर- भोपाल 28 से 11 मार्च, भोपाल-बिलासपुर 28 से 12 मार्च, जबलपुर-अंबिकापुर 28 से 10 मार्च, अंबिकापुर-जबलपुर 29 से 11 मार्च, बिलासपुर रीवा 27 से 10 मार्च, रीवा से बिलासपुर 28 से 11 मार्च, अंबिकापुर-शहडोल और शहडोल-अंबिकापुर 29 से 10 मार्च, नागपुर-शहडोल 28 से 10 मार्च, शहडोल-नागपुर 29 से 11 मार्च, रीवा-चिरमिरी 28, 1, 4, 6 एवं 8 मार्च तक निरस्त रहेगी।

यह ट्रेने भी प्रभावित

इसी तरह चिरमिरी-रीवा 29 2579, लखनऊ-रायपुर 2947, रायपुर लखनऊ 158 को, दुर्ग-अजमेर 3 एवं 10 को, अजमेर-दुर्ग 4 एवं 11 को, उदयपुर-शालीमार 2 एवं 9 मार्च, शालीमार-उदयपुर 3 एवं 10 को, रानी कमलापति-संतरागाछी 28 एवं 6 को, संतरागाछी-रानी कमलापति 29 एवं 7 को, संतरागाछी- जबलपुर 28 एवं 6 को, जबलपुर- संतरागाछी 29 एवं 7 को, शालीमार-भुज 2 एवं 9 को, 2, 9 चिरमिरी-चंदिया एवं चंदिया- चिरमिरी 29 से 10, चिरमिरी- अनूपपुर 29, 2, 5, 7 एवं अनूपपुर-चिरमिरी 29, 2,5,7 व 9 मार्च को रद्द रहेंगी।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News