भोपाल प्लेटफॉर्म पर गंदगी फैलाने वालों से 17 लाख रुपये रेल्वे ने वसूले

Published on -

BHOPAL-Railway imposed fine on litter : भोपाल मण्डल रेल प्रशासन ने रेल्वे प्लेटफॉर्म पर गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूला है, रेल्वे प्रशासन ने लापरवाह यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही कर जुर्माना लगाया  है। रेल्वे ने  वित्तीय वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक) में स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों के 12380 मामले पकड़े गए, जिन पर रुपये 17,23,460/- जुर्माना लगाया गया, साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने में सहयोग करने के लिए समझाया।

यात्रियों से अपील 

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक प्रियंका दीक्षित नें यात्रियों से अपील है कि स्टेशन परिसर साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालें, प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करें। स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने के लिए किये जा रहे प्रयासों में रेल प्रशासन का सहयोग करें। भोपाल मण्डल रेल प्रशासन संरक्षित, सुरक्षित एवं सुगम ट्रेन परिचालन के साथ ही अपने सम्माननीय रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुंदर एवं सुखद अनुभूतिपरक वातावरण मुहैया कराने के प्रति कृत संकल्प है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News