होली पर रेल्वे की सौगात- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस के मध्य वाया-इटारसी साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन एवं वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी।

train

HOLI SPECIAL TRAIN : रेल प्रशासन द्वारा होली त्यौहार में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 03-03 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी।

यह रहेगा शेड्यूल 
गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दिनांक 13, 20 एवं 27 मार्च 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन गुरुवार को इटारसी मध्य रात्रि 00:20 बजे और 16:05 बजे बनारस स्टेशन पहुँचेगी।

वापसी शेड्यूल 
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को दिनांक 14, 21 एवं 28 मार्च 2024 को बनारस स्टेशन से 20:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शुक्रवार को इटारसी 10:10 बजे और रात 23:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 09 वातानुकूलित तृतीय इकॉनमी श्रेणी, 03 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 20 एलएचबी कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन एवं वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी। यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News