रेल्वे की यात्रियों की सौगात, होली पर्व के मौके पर दानापुर-सोगरिया के बीच स्पेशल ट्रेन

यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Published on -
भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

RAIL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने होली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए सोगरिया-दानापुर-सोगरिया के मध्य 03-03 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

होली स्पेशल ट्रेन
होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09817 सोगरिया-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.03.2024,21.03.2024 एवं 25.03.2024 को सोगरिया से 10.15 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे रुठियाई, 13.30 बजे गुना, 14.28 बजे अशोक नगर एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-सोगरिया होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.03.2024,22.03.2024 एवं 26.03.2024 को दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.00 बजे अशोकनगर, 09.10 बजे गुना, 09.40 बजे रुठियाई एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए 12.25 बजे सोगरिया स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कम्पोजीशन :- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 13 वातानुकूलित तृतीय इकॉनमी श्रेणी, 03 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

रेलगाड़ी के हाल्ट :- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोक नगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

होली स्पेशल ट्रेन
यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News