बारिश आई और बहा कर ले गई कई कार, देखें वीडियो

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज रविवार 7 अगस्त 2022 को 19 जिलों में भारी बारिश और सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही 5 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने 8 अगस्त से प्रदेशभर में भारी बरसात की चेतावनी दी है।

मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि इस बार करीब 10 दिनों का भारी बरसात का दौर आएगा, रक्षाबंधन का त्योहार भी तेज बरसात के बीच ही मनेगा। इस बीच देवास और खरगोन जिले से सटी नदी में तेज बरसात के कारण स्थिति खराब हो गई है, नदी में बाढ़ आ जाने से यहां कई कारें बह गईं, कार सवारों और वाहनों को बचाने के लिए रेस्क्यू प्रारंभ किया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”