Special Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, गर्मी के दिनों में यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे प्रशासन ने भोपाल और रीवा के बीच एक समर स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जाने वाली है। यह ट्रेन 20 अप्रैल से चलने वाली है, जोकि 27 जुलाई तक हर शनिवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन 15-15 ट्रिप चलाई जाएगी।
इतने बजे से होगा ट्रेन का संचालन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने जानकारी दी कि रानी कमलापति-रीवा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक किया जाएगा। यह ट्रेन 02173 रात 10:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना होकर अन्य स्टेशन होते हुए सुबह 7:20 बजे रीवा स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं शनिवार को ही स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:30 बजे रीवा स्टेशन से रवाना होकर अन्य स्टेशन होते हुए रात 9:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
ये स्टेशन रहेंगे स्टॉपेज
समर स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति का स्टॉपेज दोनों तरफ से बीना, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी, मुड़वारा, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी।