पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में फरवरी 2023 से वरिष्ठ प्रचारक निरीक्षक के रूप में कार्यरत रविन्द्र लखारा का स्थानांतरण कोटा मंडल में हो गया है। ढाई वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने भोपाल जैसे राजधानी मंडल में रेलवे जनसंपर्क कार्यों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। इस अवधि में भोपाल मंडल ने प्रेस विज्ञप्तियों और समाचार कवरेज के मामले में जबलपुर, कोटा और भोपाल तीनों मंडलों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
बेहतरीन काम के लिए जाने जाते है रविन्द्र लखारा
अपने कार्यकाल के दौरान रविन्द्र लखारा ने अनेक महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय कार्यक्रमों का सफल संचालन किया। इनमें प्रधानमंत्री से जुड़े आयोजन, वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन, नई ट्रेनों एवं ठहरावों की घोषणाएँ, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों का उद्घाटन, रेल मंत्री एवं मंडल रेल प्रबंधक की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मीडिया टूर, आईआरसीटीसी वीआईपी लाउंज का उद्घाटन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम, चेयरमैन रेलवे बोर्ड का निरीक्षण एवं महाप्रबंधक का दौरा आदि शामिल रहे। इस कार्य में उन्हें वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया, जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल तथा वाणिज्य शाखा की पूरी टीम का सहयोग प्राप्त हुआ।
कम उम्र में ही अपने काम से हासिल की कामयाबी, हर अधिकारी करते है तारीफ
उन्होंने भोपाल मंडल के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सौहार्दपूर्ण और विश्वासजनक संबंध स्थापित किए। उनके मित्रवत व्यवहार और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने की तत्परता ने रेलवे समाचारों को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्राथमिकता दिलाई। इसके परिणामस्वरूप रेलवे की गतिविधियों और यात्रियों से जुड़ी उपयोगी सूचनाएँ व्यापक स्तर पर जनता तक पहुँच सकीं।
रविन्द्र लखारा कोटा मंडल में अपनी सेवाएँ देंगे
अब रविन्द्र लखारा कोटा मंडल में अपनी सेवाएँ देंगे। वहीं भोपाल मंडल में शिवशंकर शाह नए वरिष्ठ प्रचारक निरीक्षक के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उम्मीद है कि मीडिया और रेलवे के बीच सहयोग की यह परंपरा भविष्य में भी निरंतर प्रगाढ़ होती रहेगी।





