स्पा सेंटर में छापे के बाद खुलासा, नेपाली लड़कियों को रशियन बताकर बुलाए जाते थे ग्राहक

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के बाद अब भोपाल में भी स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर पुलिस की नज़र में आ गए है। इंदौर में तो साफ निर्देश दे दिए गए है कि पुलिस की अनुमति के बिना स्पा सेंटर और पार्लर नही खोले जाएंगे, तय माना जा रहा है कि अब भोपाल में भी जल्द ही यह आदेश लागू हो सकता है।

यह भी पढ़े.. सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 9 करोड़ 87 लाख की लागत से स्थापित होंगे सेंटर, किसानों की आय में होगी वृद्धि

भोपाल में शनिवार को ही अरेरा कॉलोनी में इडन स्पा सेंटर में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जब रेड मारी तो चौकाने वाले खुलासे हुए, का मालिक गौरव वाधवानी पार्लर में अनैतिक गतिविधियों को संचालित करने के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है हालांकि तब गौरव दूसरे पार्लर में काम करता था और दो बार पकड़े जाने के बाद उसने खुद का अरेरा कालोनी में स्पा सेंटर खोल लिया था और यहाँ भी वह यही गतिविधियों को अंजाम देता था, छापे के दौरान पुलिस को पता चला है कि गौरव पहले भी नेपाल और नॉर्थ ईस्ट की लड़स्पा कियों को रशियन बताकर कस्टमर के सामने पेश करता है। कस्टमर्स से बड़ी रकम वसूलता था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि गौरव इससे पहले कोलार में हैवन फैमिली सैलून स्किन केयर स्पा सेंटर में मैनेजर था। हैवन में छापा पड़ने के बाद उसने खुद ही स्पा खोल लिया। कोलार के बाद वह अरेरा कॉलोनी में सेक्स रैकेट चला रहा था।

यह भी पढ़े.. दूल्हे की बग्गी पर गिरा बिजली का तार, काजल और मंदाकिनी की मौत

शनिवार को मारे गए रेड में पुलिस ने स्पा से 6 लड़कियों के साथ 4 ग्राहकों को पकड़ा है। जो स्पा में अनैतिक काम कर रहे थे, दरअसल हबीबगंज पुलिस को मिली शिकायत के बाद टीम ने शनिवार शाम ई-7 अरेरा कॉलोनी के इस इडन स्पा में रेड मारी, रेड के दौरान स्पा में चल रहा सेक्स रैकेट पकड़ा। पुलिस ने रेड से पहले रणनीति बनाई और पुलिस जवान को कस्टमर बनाकर भेजा। जैसे ही उसने इशारा किया, पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने स्पा सेंटर के अंदर से 6 कॉल गर्ल और 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों में स्पा सेंटर का संचालक गौरव वाधवानी भी शामिल था। मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला था। पकड़ी गई युवतियों में 2 नॉर्थ ईस्ट और एक नेपाल की है। तीन लड़कियां भोपाल की हैं। लड़कियों की उम्र 22 साल से 32 साल के बीच है।

यह भी पढ़े.. MPPSC : आयोग ने जारी किया पाठ्यक्रम और अंक योजना, उम्मीदवारों को मिली राहत, यहां करे डाउनलोड

बताया जा रहा है कि इस स्पा ऑनर ने देह व्यापार के अड्‌डे में अय्याशी के लिए अलग-अलग केबिन बना रखे थे। सभी ग्राहकों को अलग-अलग केबिन में भेजा जाता था। पुलिस ने जब छापा मारा, तो चारों युवक वहां युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को देखकर बिना कपड़े के ही बाहर की तरफ भागने लगे। मेन गेट पर पुलिस के होने की वजह से भाग नहीं सके। आरोपी गौरव करीबन डेढ़ साल से यह स्पा सेंटर चला रहा था गौरव ने बाकायदा व्हाट्सअप ग्रुप बना रखा था जिसमें वह लड़कियों के फोटो भेजता था और ग्राहक इन लड़कियों को पसंद कर एक से 5 हजार तक देते थे। फिलहाल पुलिस गौरव से पूछताछ कर रही है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News