कार्रवाई करने पहुंची राजस्व टीम पर माफियाओं का हमला, 3 पटवारी समेत ड्राइवर घायल

Published on -

भिंड।

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पत्थर माफियाओं द्वारा राजस्व अमले पर हमले का मामला सामने आया है। जहां गुरुवार शाम डांगपहाड़ पर अवैध उत्खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची राजस्व अमले की टीम पर पत्थर माफियाओं ने हमला बोल दिया। हमले में तीन पटवारी सहित ड्राइवर गभीर रूप से घायल हो गया है।घायल पटवारियों ने ग्वालियर अस्पताल में इलाज कराया। वहां से लौटकर आरोपियों के खिलाफ गोहद चौराहा थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में डांग पहाड़ से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। 

              जानकारी के अनुसार, राजस्व अमले को शिकायत मिली थी कि गोहद चौराहे के डांगपहाड पर स्थित पत्थर खदान पर जेसीबी मशीन से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सूचना पर तहसीलदार और पटवारी कार्रवाई करने पहुचे थे। कार्रवाई के दौरान पत्थर खदान माफियाओं से जेसीबी मशीन जप्त कर ली। जिसके बाद गुस्साए माफियाओ ने टीम पर हमला बोल दिया ।  हमले में तीन पटवारी घायल हो गए।मारपीट में पटवारी अनुज शर्मा, महेंद्र भदौरिया के कान में गंभीर चोटें आईं, वहीं पटवारी संदीप जैन और चालक आदिराम के साथ माफियाओं ने जमकर मारपीट की। किसी तरह से राजस्व अमला वहां से निकलने में कामयाब रहे।   घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।घायल पटवारियों ने ग्वालियर अस्पताल में इलाज कराया।हमले के बाद खनन माफिया अवैध खनन में पकड़ी गयी जेसीबी को भी छुड़ा ले गये।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News