WCR भोपाल मण्डल के निशातपुरा स्टेशन पर कार्य के चलते 14 ट्रेनों का बदला रूट

Railway Track

RAIL NEWS : पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल में संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा के मध्य तीसरी रेल लाइन के कार्य के सम्बंध में निशातपुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान इस मार्ग की कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ-
1.गाड़ी संख्या 19713 जयपुर-कर्नूल सिटी एक्सप्रेस दिनांक 13.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
2- गाड़ी संख्या 19714 कर्नूल सिटी -जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2024 एवं 15.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-रुठियाई-सोगरिया-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
3.गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस दिनांक 10.01.2024 एवं 15.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-रुठियाई-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
4.गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 10.01.2024 एवं 12.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-रुठियाई-मक्सी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
5.गाड़ी संख्‍या 19321 इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस दिनांक 13.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-रुठियाई-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
6.गाड़ी संख्‍या 19322 पटना-इंदौर एक्‍सप्रेस दिनांक 15.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-रुठियाई-मक्सी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
7.गाड़ी संख्‍या 14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 10.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-गुना-मक्सी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
8.गाड़ी संख्‍या 14319 इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 11.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-गुना-ग्वालियर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
9. गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2024 एवं 10.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-रुठियाई-सोगरिया-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
10.गाड़ी संख्या 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 10.01.2024 एवं 12.01.2024, को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
11.गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 13.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
12.गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस दिनांक 16.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-रुठियाई-सोगरिया-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
13.गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 11.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-रुठियाई-सोगरिया-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
14.गाड़ी संख्या 22176 जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

रेल्वे की यात्रियों से अपील 
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News