बीआरटीएस कॉरीडोर में फर्राटे भरने वाले वाहनों की अब खैर नहीं, प्र���ासन ने बनाए ये नियम

Published on -

भोपाल। 

राजधानी में बने बीआरटीएस कॉरीडोर में लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन हर संभव कदम उठाने का प्रयास कर रहा है। अब भोपाल प्रशासन ने इसे लेकर एक नई योजना तैयार की है। कुछ ही दिनों पहले बैरागढ़ थाना अंतर्गत हुए एक हादसे के बाद प्रशासन जल्द से जल्द इस नई योजना को लागू करना चाहता है। 

MP

जानकारी के अनुसार प्रशासन अब आइटीएमएस शहर के 6 बीआरटीएस कॉरीडोर में कैमरे लगाने की तैयारी में है। इससे बीआरटीएस कॉरीडोर में अंधाधुन वाहनों को भगाने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। कैमरों की मदद से बनाए जाने वाले ये चालान सीधे नियम तोड़ने वालों के घर पहुंचेगे। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर चालान जमा नहीं करने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी। साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग वाले क्षेत्रों में यदि कोई भी वाहन चालक नो-पार्किंग जोन में वाहनों खड़े करता है तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि पूरे बीआरटीएस में लगभग 40 से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अब तक जिन लोगों के एक से अधिक बार चालान बन चुकें हैं, उनके खिलाफ भी विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News