चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। वहीं, अब सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी प्रैक्टिस करती हुई दिखाई दे रही हैं। हालांकि, इस समय भारत और इंग्लैंड भी वनडे सीरीज खेल रहे हैं। वहीं, अब इंग्लैंड की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से पहले बड़ा झटका लगा है। इसके अलावा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस को भी बड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल, इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इसकी पुष्टि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कर दी है। हालांकि, अभी तक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है।
![चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, ये खिलाडी हुआ बाहर, RCB के फैंस के लिए भी बुरी खबर!](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking30253628.jpg)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए भी बुरी खबर
यह खबर न सिर्फ इंग्लैंड टीम के लिए बुरी खबर है, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए भी बुरी खबर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बेथेल को 2.60 करोड़ रुपए में आगामी आईपीएल के लिए खरीदा था, लेकिन अब जैकब बेथेल का आईपीएल 2025 में खेलना भी संदिग्ध नजर आ रहा है। जैकब बेथेल भारत के खिलाफ पहले वनडे में खेले थे। पहले मैच में बेथेल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया था और गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी अपने नाम किया था। लेकिन इस मैच में वह चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह दूसरे वनडे में नहीं खेल सके थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल सकेंगे
वहीं, भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में नहीं खेलने के बाद टीम के कप्तान जोस बटलर ने ऐलान किया कि बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल सकेंगे। बता दें कि कल यानी 11 फरवरी 2025 तक आईसीसी की ओर से सभी टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बदलाव करने की अनुमति दी गई है। ऐसे में इंग्लैंड को कल तक जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान करना होगा। संभावना जताई जा रही है कि जैकब बेथेल की जगह ऑलराउंडर सैम करन को मौका दिया जा सकता है। दरअसल, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल लीग में शानदार प्रदर्शन किया है।