भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
मध्यप्रदेश में आए दिन सियासी उठापटक का दौर चलता रहता है। आए दिन राजनैतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यरोप लगाती रहती है। बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोनिया गांधी पर ट्वीट किया है। उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा कि .मैं उनका बहुत आदर करती हूं, वह एक अच्छी बहु, अच्छी पत्नी एवं अच्छी मां रही हैं। मैंने अपने लिए भी उनमें ममत्व का भाव देखा है मगर इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकतीं हैं।
5.मैं उनका बहुत आदर करती हूं, वह एक अच्छी बहु, अच्छी पत्नी एवं अच्छी माॅं रही हैं। मैंने अपने लिए भी उनमें ममत्व का भाव देखा है मगर इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकतीं हैं।
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) August 25, 2020
उमा भारती के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री संज्जन सिंह वर्मा ने उमा भारती पर तंज कसते हुए कहा कि उमा भारती पलायन करने वाली नेता हैं, उन्होंने गंगा की सफाई को लेकर वचन दिया था, अपना वचन पूरा नहीं कर पाई उन्हें मुंडन करा लेना चाहिए।
वहीं कांग्रेस के पोल खोल अभियान की अनुमति निरस्त होने पर पूर्व मंत्री ने कहा कि हम लोग ग्वालियर जा रहे हैं, जिसमें दम हो रोक कर दिखाए। ज्योतिरादित्य सिंधिया के संघ मुख्यालय जाने पर सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि बेहतर होता वो पहले रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर जाते, सिंधिया जी अब श्रीमंत नहीं रहे हैं, अभी तो वो अमित शाह के यहां चक्कर लगाएंगे, मोदी के यहां चक्कर लगाएंगे। वहीं ग्वालियर में बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंधिया को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देने के बाद ही बीजेपी में शामिल किया गया है।