वर्ल्ड यूनानी डे पर राजधानी में होगा नेशनल सेमिनार, सेवा करने वाले कई होंगे सम्मानित

भोपाल। चिकित्सा क्षेत्र में अन्य पद्धतियों की तरह यूनानी चिकित्सा भी अपना खास मुकाम रखती है। इस पद्धति के विस्तार और मकबूलियत का ही नतीजा है कि अब इसपर मरीजों का यकीन गहरा होता जा रहा है। सदियों पुरानी इस पैथी के चाहने, मानने और इसके साथ काम करने वाले इसके लिए खास दिन सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं। 11 फरवरी को दुनियाभर में मनाए जाने वाले वर्ल्ड यूनानी डे को लेकर एक नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 13 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

यूनानी चिकित्सा से जुड़े विभिन्न संगठन और सहयोगियों द्वारा राजधानी भोपाल में एक नेशनल सेमिनार गांधी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन यूनानी ऑफिसर्स एसोसिएशन, मप्र यूनानी मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन, मप्र ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है। संयोजक मंडल के डॉ आजम खान ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश की आयुष मंत्री डॉ विजय लक्ष्मी साधौ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में मध्य विधायक आरिफ  मसूद और आयुष विभाग के आयुक्त एमके अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। डॉ आजम ने बताया कि वल्र्ड यूनानी डे पर होने वाले सेमिनार में विषय विशेषज्ञों द्वारा अपनी बात रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विभाग, समाज और पत्रकारिता क्षेत्र में खास योगदान देने वाली कई हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News