भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने एक आदेश जारी कर कोरोना काल में रखे गए स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाएं 31 मार्च तक ही लेने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर्स और सीएमएचओ को सम्बोधित पत्र में कहा गया है कि 01 अप्रैल 2022 से इनकी सेवाएं समाप्त मानी जाएँगी।
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए रखे गए स्वास्थ्य कर्मी (Health Worker) अपनी सेवाएं अब आगे जारी नहीं रख सकेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की संचालक प्रियंका दास ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स और मुख्य चिकित्सा एवं स्यास्थ्य अधिकारी को इस विषय में पत्र भेजा है।
ये भी पढ़ें – MP: शिवराज सरकार का हितग्राहियों को बड़ा तोहफा, योजना के तहत खाते में भेजी गई 20 करोड़ रुपए की राशि
NHM संचालक ने पत्र में लिखा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर अस्थाई मानव संसाधन रखने की स्वीकृति दी गई थी लेकिन अब अस्थाई मानव संसाधन पर खर्च होने वाले मासिक मानदेय के लिए बजट उपलब्ध नहीं हैं अतः भविष्य में इन्हें मासिक भुगतान नहीं किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें – अमेरिका ने एक भारतीय को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे दुनिया की इस बड़ी कंपनी की कमान
अतः 01 अप्रैल 2022 से इन अस्थाई मानव संसाधन की सेवाएं स्वतः समाप्त हो जाएँगी। यहाँ बता दे यहाँ अस्थाई मानव संसाधन से मतलब उन स्वास्थ्य कर्मियों से है जिन्होंने अपनी जान और अपनी परिवार की चिंता किये बगैर अस्थाई रूप से कोरोना काल में 24 घंटे 7 दिन लगातार ड्यूटी दी है। लेकिन अब इन्हें हटाने के आदेश NHM ने दिए हैं।