स्पीड ब्रेकर्स ले रहे राहगीरों की जान, अधिकारियों को नोटिस जारी

Updated on -
भोपाल में DJ के तेज शोर ने ली मासूम की जान, आयोग ने पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब

Bhopal -Notice on Speed Breakers : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीहोर शहर के पुराने हाइवे पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये गये स्पीड ब्रेकर्स के कारण वाहन चालकों के घायल होने और गंभीर सड़क हादसों की आशंका जताने वाली रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक लोक निर्माण विभाग द्वारा बेहत बेतुके ढंग से जगह-जगह बनाये गये स्पीड ब्रेकर्स कई सड़क हादसों के जवाबदेह बन चुके हैं।

दिया नोटिस 

आयोग ने कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, सीहोर से प्रकरण की जांच कराकर ऐसे स्पीड ब्रेकर्स के मानक अनुरूप बने होने, उन पर नियमानुसार रंग-रोगन करने तथा आवश्यक संकेतक लगाये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News