भोपाल में लगनी शुरू हुई Sputnik V, एक डोज के देने होंगे इतने रूपए

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र (MP) में इंदौर (Indore) के बाद अब भोपाल (Bhopal) में रुसी वैक्सीन स्पूतनिक-V (Sputnik V vaccine ) लगना शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत मिसरोद स्थित नोबेल अस्पताल से की गई है। अब व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवा कर 1145 रुपए में इसका डोज लगवा सकते हैं। और सिर्फ 21 दिन बाद ही इसका दूसरा डोज भी लगवा सकते है।

यह भी पढ़ें…Betul : विवाह समारोह से उड़ाया सोने से भरा बैग, CCTV कैमरे में कैद हुआ शातिर चोरों का कारनामा

राजधानी भोपाल के नोबेल अस्पताल में 9 जुलाई से स्पूतनिक वी टीके के डोज की शुरुआत की गई। पहले दिन यानी 9 जुलाई को स्पूतनिक के 94 डोज लगाए गए। वहीं शनिवार तक इसके करीब 200 डोज लगाए जा चुके हैं। आपको बता दें कि रविवार सोमवार और मंगलवार को भी इसके डोज लगेंगे। अस्पताल के डॉक्टर सर्वेश मिश्रा ने बताया की स्पूतनिक को लगवाने के लिए लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। और शुक्रवार को उन लोगों का इंतजार खत्म हो गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur