खरगोन में पत्थरबाजों और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : कृषि मंत्री कमल पटेल

CABINET MEETING

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने भी रविवार को खरगोन में हुई घटना पर नाराजगी जताई है, उन्होंने कहा कि राम नवमी के अवसर पर खरगोन में असामाजिक तत्वों द्वारा शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई। आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। घटना की जानकारी मिली, बेहद दुखद है कि इस तरह की घटना सामने आई। लेकिन इस घटना में फिलहाल जो भी दोषी उसे बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री कमल पटेल खुद शहर के हालातों पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें…. Share Market : बाजार खुलते ही धड़ाम, Sensex और Nifty में बड़ी गिरावट

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मैंने आईजी और कलेक्टर से फोन पर बात कर उपद्रवियों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, पत्थरबाजों और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, हम कानून हाथ में लेने वालों को छोड़ेंगे नहीं। इस घटना में अब तक करीबन 77 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है, वही पुलिस घटना में शामिल और आरोपियों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि रविवार को खरगोन में रामनवमी की शोभायात्रा में हुए पथराव की घटना के बाद शहर के कुछ इलाकों में दंगाइयों ने जमकर तोडफोड की घरों और वाहनों में आग लगा दी, घटना में एसपी सहित कई पुलिस कर्मी घायल हुए है, वही मुख्यमंत्री ने इस घटना में शामिल दंगाइयों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur